
जीके एनर्जी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के पहले दिन 2.57 गुना बोलियां मिलीं।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,21,80,828 शेयरों के मुकाबले 5,70,51,092 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 2.70 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 2.61 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 2.32 गुना अभिदान मिला।
जीके एनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाए हैं।
कंपनी का 464 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 23 सितंबर तक आवेदन दिए जा सकते हैं। इसका मूल्य दायरा 145-153 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
पुणे स्थित इस कंपनी के 400 करोड़ रुपये के निर्गम में नए शेयरों के निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 65 करोड़ रुपये मूल्य के 42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री-प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है।
इस नए निर्गम से प्राप्त 322.5 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
यह कंपनी सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणालियों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और उसे चालू (ईपीसी) करने की सेवाएं प्रदान करती है।