
किसानों को समर्थन देने की पहल के तहत हरियाणा सरकार ने प्रमाणित गेहूं के बीजों पर दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सरकारी बयान में कहा गया है कि किसानों के अनुकूल पहल और खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के तहत प्रमाणित गेहूं के बीजों पर सब्सिडी इस वर्ष बढ़ाकर 1,075 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जबकि पिछले वर्ष यह 1,000 रुपये प्रति क्विंटल थी।
राज्य सरकार के अनुसार, प्रमाणित गेहूं बीज की कीमत 3,000 रुपये प्रति क्विंटल होगी, जो आगामी बुवाई सत्र के लिए किसानों के लिए 1,200 रुपये प्रति एकड़ होगी।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
