आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का शेयर निर्गम मूल्य से 5% की गिरावट के साथ लिस्‍ट

बीएसई पर शेयर की शुरुआत 285 रुपये पर हुई, जो निर्गम मूल्य से 4.68 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। इसके बाद यह 8.34 प्रतिशत फिसलकर 274.05 रुपये पर आ गया।

The 30-share BSE Sensex traded 386 points down at 59280 at around 10 am (IST), while the 50-share Nifty index was down 97 points, or 0.55%, at 17,652.

आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 299 रुपये के मुकाबले करीब पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर की शुरुआत 285 रुपये पर हुई, जो निर्गम मूल्य से 4.68 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। इसके बाद यह 8.34 प्रतिशत फिसलकर 274.05 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर शेयर 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 284.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन गत सोमवार को 1.82 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 560 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 284-299 रुपये प्रति शेयर था।

Published: September 25, 2025, 15:05 IST
Exit mobile version