
जेके सीमेंट लि. के निदेशक मंडल 70 लाख टन सालाना क्षमता की नई सीमेंट इकाई के लिए 4,805 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है.
जेके ऑर्गेनाइजेशन समूह की कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसमें राजस्थान के जैसलमेर में 40 लाख टन सालाना क्षमता की क्लिंकरीकरण इकाई और 30 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई और राजस्थान तथा पंजाब में 20-20 लाख टन सालाना क्षमता वाली दो स्प्लिट ग्राइंडिंग इकाइयां शामिल हैं.
कंपनी ने कहा, ‘‘इस प्रस्तावित विस्तार के लिए कुल निवेश 4,805 करोड़ रुपये अनुमानित है.’’
इस साल की शुरुआत में, जेके सीमेंट ने जम्मू-कश्मीर स्थित सैफको सीमेंट्स में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया था.
कंपनी की ग्रे सीमेंट उत्पादन क्षमता 2.52 करोड़ टन प्रति वर्ष है. यह सफेद सीमेंट की भी एक अग्रणी वैश्विक उत्पादक कंपनी है कंपनी की भारत में कुल सफेद सीमेंट उत्पादन क्षमता 11.2 लाख टन सालाना है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
