भूस्खलन प्रभावित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए बहाल

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला यह राजमार्ग रविवार तड़के बादल फटने और भारी बारिश बाद हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए चालू कर दिया गया है।’’

भूस्खलन प्रभावित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन दिन बाद बुधवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया, जबकि फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू की गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला यह राजमार्ग रविवार तड़के बादल फटने और भारी बारिश बाद हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए चालू कर दिया गया है।’’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) कटरा स्टेशन से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है, ताकि फंसे हुए यात्रियों की मदद की जा सके और यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को समायोजित किया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन सभी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और सभी से सहयोग करने तथा आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता है।’’

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हजारों पर्यटकों ने कश्मीर छोड़ना शुरू कर दिया है तथा अधिकारी पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटकों का पलायन देखना बेहद दुखद है।

Published: April 23, 2025, 15:12 IST
Exit mobile version