महिद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.34 प्रतिशत बढ़ा

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,124.94 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 42,585.67 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 35,373.34 करोड़ रुपये रही थी।

𝗠𝗮𝗵𝗶𝗻𝗱𝗿𝗮 𝗮𝗻𝗱 𝗠𝗮𝗵𝗶𝗻𝗱𝗿𝗮 - Two brothers J.C. and K.C. Mahindra, along with Malik Ghulam Mohammed, set up initially "𝗠𝗮𝗵𝗶𝗻𝗱𝗿𝗮 𝗮𝗻𝗱 𝗠𝗼𝗵𝗮𝗺𝗺𝗲𝗱" in 1945 as a steel trading firm. When Mohammed immigrated to Pakistan to serve as the country’s first finance minister, it was renamed Mahindra and Mahindra Ltd.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का 31 मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.34 प्रतिशत बढ़कर 3,541.85 करोड़ रुपये रहा है। वाहन और कृषि उपकरण खंड के अच्छे प्रदर्शन की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,124.94 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 42,585.67 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 35,373.34 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 39,113.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 32,172.17 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वाहन बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 2,53,028 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,15,280 इकाई थी।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 87,138 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 71,039 इकाई थी। इस तरह तिमाही के दौरान कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी है।

कंपनी का 31 मार्च, 2025 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए एकीकृत शद्ध लाभ 14,073.17 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12,269.82 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत राजस्व बढ़कर 1,58,749.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,38,279.30 करोड़ रुपये था।

एमएंडएम लिमिटेड के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने कहा, ‘‘हमने बीते वित्त वर्ष में शानदार निष्पादन के दम पर मजबूत वृद्धि हासिल की है। वाहन और कृषि उपकरण खंड का मुनाफा बढ़ा है।’’

उन्होंने कहा कि टेकमहिंद्रा ग्राहक और मार्जिन विस्तार को मजबूत करने के अपने दोहरे उद्देश्यों की दिशा में सराहनीय प्रगति कर रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 25.30 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

Published: May 5, 2025, 15:00 IST
Exit mobile version