
फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी मेटा ने कृत्रिम मेधा स्टार्टअप मैनस का अधिग्रहण किया है. यह कदम मेटा द्वारा अपने मंच पर एआई क्षमता को तेजी से बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है.
कैलिफोर्निया स्थित तकनीकी कंपनी ने इस सौदे का वित्तीय ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया. हालांकि, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा ने यह सौदा दो अरब डॉलर से अधिक में पूरा किया है.
सिंगापुर स्थित मैनस ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला सामान्य उद्देश्य वाला एआई सहायक पेश किया था. यह मंच शोध, कोडिंग और अन्य कार्यों के लिए भुगतान आधारित सदस्यता के जरिए अपनी तकनीक उपलब्ध कराता है.
मेटा ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ”मैनस पहले ही दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ताओं और व्यवसायों की दैनिक जरूरतें पूरी कर रहा है.”
कंपनी ने कहा कि वह इस सेवा का विस्तार करने की योजना बना रही है और ”मैनस मेटा एआई सहित हमारे उपभोक्ता और कारोबारी उत्पादों में सामान्य उद्देश्य वाला एआई सहायक उपलब्ध कराएगा.”