मुंबई हवाई अड्डा मई की इस तारीख को छह घंटे के लिए रहेगा बंद

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने यह भी कहा कि सभी हितधारकों को सूचित करने के लिए अनिवार्य नोटम (एयरमैन को नोटिस) छह महीने पहले जारी किया गया था।

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST

शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर उड़ान संचालन आठ मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा।

हवाई अड्डे की परिचालक एमआईएएल ने शनिवार को कहा कि मानसून की शुरुआत से पहले हवाई पट्टी के रखरखाव के कारण ऐसा किया जाएगा।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने यह भी कहा कि सभी हितधारकों को सूचित करने के लिए अनिवार्य नोटम (एयरमैन को नोटिस) छह महीने पहले जारी किया गया था।

निजी क्षेत्र के परिचालक ने कहा कि दोनों हवाई पट्टी- 09/27 और 14/32 पर मानसून से पहले होने वाला रखरखाव कार्य आठ मई को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

Published: April 19, 2025, 15:04 IST
Exit mobile version