
देशभर में लोगों को बृहस्पतिवार शाम एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिये ऑनलाइन भुगतान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यूपीआई का संचालन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने इस असुविधा के लिए कुछ बैंकों की तकनीकी समस्याओं को जिम्मेदार ठहराया।
एनपीसीआई ने देर शाम जारी बयान में कहा, ‘कुछ बैंकों को आंतरिक तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से यूपीआई कनेक्टिविटी में रुक-रुक कर समस्या हुई।’
हालांकि एनपीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि उसकी प्रणाली सामान्य रूप से काम कर रही है और प्रभावित बैंकों के साथ मिलकर समस्या का जल्द समाधान किया गया।
यूपीआई सेवाएं बाधित होने से हुई असुविधा का सोशल मीडिया मंचों पर बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने जिक्र किया।
जून महीने में यूपीआई के जरिये 18 अरब से अधिक लेनदेन किए गए जिनका कुल मूल्य 24 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
