
मेरठ स्थित विशेष कपड़ा बनाने वाली कंपनी रचित प्रिंट्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने 19.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 140-149 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक सितंबर को खुलकर तीन सितंबर को बंद होगा. कंपनी का शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होगा.
यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह 13.08 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम है और कंपनी बोली के ऊपरी दायरे पर 19.5 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, संयंत्र और मशीनरी की खरीद, कर्ज चुकाने तथा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.