रेजॉन सोलर ने आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए विवरण पुस्तिका दाखिल की

बुधवार को दाखिल विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, पेशकश में कर्मचारी आरक्षण अंश में पात्र व्यक्तियों को छूट के साथ सदस्यता आरक्षण भी शामिल है। साथ ही, कंपनी आईपीओ-पूर्व दौर में करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रही है।

गुजरात स्थित रेजॉन सोलर ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका दाखिल की है। आईपीओ पूरी तरह से 1,500 करोड़ रुपये तक का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है।

बुधवार को दाखिल विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, पेशकश में कर्मचारी आरक्षण अंश में पात्र व्यक्तियों को छूट के साथ सदस्यता आरक्षण भी शामिल है। साथ ही, कंपनी आईपीओ-पूर्व दौर में करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रही है। अगर यह दौर होता है, तो नए निर्गम का आकार उसी हिसाब से कम हो जाएगा।

कंपनी ने बताया कि नए निर्गम से प्राप्त 1,265 करोड़ रुपये की राशि का उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी रेज़ोन एनर्जी में निवेश किया जाएगा। उसका उद्देश्य सूरत में टॉपकॉन (टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सौर सेल बनाने के लिए 3.5 गीगावाट स्थापित क्षमता के साथ विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की लागत का आंशिक वित्तपोषण करना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य है।

वर्ष 2017 में परिचालन शुरू करने वाली रेज़ोन सोलर भारत में सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल के शीर्ष 10 विनिर्माताओं में से एक है। इसकी स्थापित क्षमता 31 मार्च, 2025 तक छह गीगावाट है।

Published: June 27, 2025, 22:39 IST
Exit mobile version