RBI ने सस्ता किया लोन, जानें कितनी घटेगी होम, कार और पर्सनल लोन की EMI

RBI ने करीब पांच साल बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके बाद होम लोन कार लोन पर्सनल लोन, बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा लोन ग्राहकों की EMI भी घट जाएगी.

repo rate cut

RBI Cuts Repo Rate New EMI Calculator: इनकम टैक्स में बड़ी छूट के बाद मिडिल क्लास को एक और बड़ा तोहफा मिल गया है. RBI ने करीब पांच साल बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा लोन ग्राहकों की EMI भी घट जाएगी. इसका सीधा असर होम , कार लोन और दूसरे कस्टमर पर पड़ेगा. आइये जानते हैं RBI की कटौती से कितनी EMI घटेगी…

आपकी EMI पर कैसे पड़ेगा असर?

अगर होम लोन की बात करें, मान लीजिए:

होम लोन अमाउंट 25,00,000 है लोन की अवधि 20 साल के लिए है ब्याज दर 8.75% वर्तमान में EMI 22,093 है.

जानें कितनी घटेगी Home Loan EMI

डिटेल राशि
होम लोन अमाउंट ₹25,00,000
लोन अवधि 20 साल
नई ब्याज दर 8.5%
नई EMI ₹21,696

अगर कार लोन की बात करें, मान लीजिए:

ऑटो लोन अमाउंट: 8,00,000 लोन अवधि: 7 साल वर्तमान ब्याज दर: 9.05% वर्तमान EMI: 12,892.

जानें कितनी घटेगी Car Loan EMI

डिटेल राशि
ऑटो लोन अमाउंट ₹8,00,000
लोन अवधि 7 साल
नई ब्याज दर 8.8%
नई EMI ₹12,790

प्रमुख बैंकों द्वारा कार लोन ब्याज दरें और प्रोसेसिंग शुल्क

बैंक का नाम ब्याज दर (प्रति वर्ष) प्रोसेसिंग शुल्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 9.10% से शुरू कोई शुल्क नहीं
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 9.05% से शुरू ₹750 तक + GST
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.70% से शुरू बैंक से संपर्क करें
HDFC बैंक 9.40% से शुरू लोन राशि का 1% (न्यूनतम ₹3,500, अधिकतम ₹9,000)
फेडरल बैंक 8.85% से शुरू बैंक से संपर्क करें
एक्सिस बैंक 9.30% से शुरू ₹3,500 से ₹12,000 तक
केनरा बैंक 8.70% से शुरू लोन राशि का 0.25% (न्यूनतम ₹1,000, अधिकतम ₹5,000)
IDBI बैंक 8.90% (फ्लोटिंग), 9.20% (फिक्स्ड) बैंक से संपर्क करें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 8.75% से शुरू कोई शुल्क नहीं
कर्नाटक बैंक 8.88% से शुरू बैंक से संपर्क करें
सोर्स- बैंक बाजार
Published: February 7, 2025, 14:51 IST
Exit mobile version