रुपया कारोबार के दौरान 90.25 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर असमंजस ने स्थानीय मुद्रा पर और दबाव डाला।

However, this step isn't mandatory and the bank will have to pay the compensation if the amount isn't credited to the customer's account within 5 calendar days with or without a registered complaint.

रुपया बुधवार को कारोबार के दौरान 29 पैसे टूटकर 90.25 प्रति डॉलर के सबसे निचले स्तर पर आ गया। विदेशी पूंजी की निकासी और बैंकों की ओर से डॉलर की सतत खरीद के बीच घरेलू मुद्रा दबाव में रही।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर असमंजस ने स्थानीय मुद्रा पर और दबाव डाला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 89.96 पर खुला। कारोबार के दौरान 29 पैसे की गिरावट के साथ 90.25 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।

रुपया मंगलवार को 43 पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 89.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘ भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) निर्यातकों की मदद करना चाहते हैं जिससे रुपया कमजोर हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में डॉलर की मांग भी अच्छी बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों ने मंगलवार को लगातार उच्च स्तर पर डॉलर खरीदे।

मौद्रिक समिति की बैठक बुधवार को शुरू हो रही है और नीतिगत दर पर फैसले की जानकारी पांच दिसंबर को दी जाएगी।

भंसाली ने कहा, ‘‘ केंद्रीय बैंक के रेपो दर में कटौती करने से रुपये में और बिकवाली हो सकती है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.17 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स कारोबार के दौरान 277.23 अंक की गिरावट के साथ 84,861.04 अंक पर और निफ्टी 111.70 अंक फिसलकर 25,920.50 अंक पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,642.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Published: December 3, 2025, 14:10 IST
Exit mobile version