टेक्सटाइल सेक्टर की 27 साल पुरानी कंपनी ला रही अपना IPO, 5 फरवरी को मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका
Ken Enterprises Limited अपना 83.65 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली है. यह IPO 5 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 फरवरी 2025 को बंद होगा. इसकी संभावित लिस्टिंग 12 फरवरी 2025 को होने वाली है.कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो इचलकरंजी के पास शिरोल तालुका में स्थित हैं. Ken Enterprises IPO NSE SME पर लिस्ट होगा.
टेक्सटाइल सेक्टर में 27 साल से काम कर रही Ken Enterprises Limited अपना IPO लाने वाली है. केन एंटरप्राइजेज का IPO 83.65 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में 61.99 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 58.27 करोड़ रुपये होगी, और 27.00 लाख शेयर का ऑफर फॉर सेल है, जिनकी कीमत 25.38 करोड़ रुपये है.
Ken Enterprises Limited IPO: डिटेल्स
सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख: 5 फरवरी 2025
बंद होने की तारीख: 7 फरवरी 2025
अलॉटमेंट की संभावित तारीख: 10 फरवरी 2025 (सोमवार)
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: NSE SME
संभावित लिस्टिंग डेट: 12 फरवरी 2025 (बुधवार)
Ken Enterprises Limited IPO: प्राइस बैंड
Ken Enterprises Limited IPO एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसकी कीमत 94 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.
न्यूनतम लॉट साइज: 1,200 शेयर
खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश: 1,12,800 रुपये
HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश: 2 लॉट (2,400 शेयर) = 2,25,600 रुपये
कॉरपोरेट मेकर्स कैपिटल लिमिटेड इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
क्या करती है कंपनी
Ken Enterprises Limited वर्ष 1998 से टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का काम कर रही है. कंपनी ग्रे फैब्रिक्स के निर्माण में लगी हुई है. मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए, कंपनी महाराष्ट्र के इचलकरंजी और उसके आसपास स्थित जॉब-वर्क के आधार पर थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरिंग सर्विस का इस्तेमाल करती है. कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो इचलकरंजी के पास शिरोल तालुका में स्थित हैं. 31 दिसंबर 2024 तक, कंपनी में 228 स्थायी कर्मचारी काम कर रहे थे.
Ken Enterprises Limited: फाइनेंस
टाइम
30 Nov 2024
31 Mar 2024
31 Mar 2023
31 Mar 2022
Assets
266.3
242.15
195.16
187.26
Revenue
332.85
409.13
375.23
360.32
Profit After Tax
9.53
8.93
3.95
2.36
Net Worth
54.38
44.85
35.93
31.98
Reserves and Surplus
36.01
42.27
33.34
29.39
Total Borrowing
43.14
47.84
49.45
41.01
आंकड़ें (₹ करोड़ )
डिस्क्लेमर: Money9 किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Published: February 1, 2025, 18:47 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.