इस शेयर ने बीते 5 साल मे दिया 1600 फीसदी का रिटर्न, अब जारी करेगी 100 करोड़ की NCD

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स, जिसका शेयर 1 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने की घोषणा की है. जिसके बाद इसके शेयरों में जोरदार वॉल्यूम देखी गई थी . इसके शेयरों ने बीते 1,600 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
Godrej Properties was the top performer of the week as its shares rallied from Rs 1,633.90 on September 17, 2021 to Rs 2,194.10 on September 24, 2021.

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते 5 साल में 1,600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में फिसला भी है. अब इस शेयर फिर से हलचल बढ़ गई है. दरअसल, Standard Capital Markets ने 100 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने की घोषणा की है. इसका शेयर भाव 1 रुपये से भी कम है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

NCDs से जुड़ी जानकारी

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 11 फरवरी 2025 को 10,000 अनरेटेड, अनलिस्टेड, सिक्योर्ड NCDs जारी करने को मंजूरी दी. प्रत्येक NCD का फेस वैल्यू 1,00,000 रुपये रखा गया है. इस प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत जारी किए गए हैं. कंपनी पहले ही कई बार फंड जुटाने की योजना की जानकारी दे चुकी थी, जिसकी सूचना 24 अक्टूबर 2024 से 4 फरवरी 2025 के बीच कई मौकों पर दी गई थी.

शेयर का हाल

बीते कारोबारी दिन, 12 फरवरी को Standard Capital Markets के शेयरों में 4.76 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. कारोबार के दौरान 64 लाख के आस-पास का वॉल्यूम देखा गया था. कल बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 0.80 रुपये था. बीते एक हफ्ते में शेयर 11 फीसदी टूट चुका है. वहीं पिछले एक साल में 68 फीसदी लुढ़क चुका है. वहीं बीते 5 साल में शेयर में 1600 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. एक साल के रेंज में इसने 0.80 रुपये का लो और 3.5 रुपये का हाई बनाया है.

कंपनी का हालिया प्रदर्शन

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23.58 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 9.84 करोड़ से 139 फीसदी ज्यादा था. हालांकि, इस तिमाही में कंपनी को 45.07 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जो कि पिछले तिमाही के 0.67 करोड़ रुपये के घाटे से कहीं ज्यादा है. यह नुकसान मुख्य रूप से अतिरिक्त खर्चों में भारी बढ़ोतरी की वजह से हुआ है.

डिसक्लेमर– Money9 किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Published: February 12, 2025, 10:26 IST
Exit mobile version