
इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब साल 2024 के आखिरी तिमाही (Q4) में 13.8% की बढ़त के साथ 10.47 अरब डॉलर की कमाई विज्ञापन से की है. यह पहली बार है जब यूट्यूब की एक तिमाही की विज्ञापन से हुई कमाई 10 अरब डॉलर से ज्यादा पहुंची है. ये एक नया रिकॉर्ड है. क्रिएटर्स जो वीडियो अपलोड करते हैं उस पर आए विज्ञापन से ही यूट्यूब ने ये कमाई की है.
यह आंकड़ा वॉल स्ट्रीट के विश्लेषकों के 10.23 अरब डॉलर के अनुमान से ज्यादा रहा है. हालांकि, इसमें यूट्यूब के सब्सक्रिप्शन से आने वाली कमाई (जैसे YouTube TV और YouTube Premium) शामिल नहीं है.
Alphabet (Google की पैरेंट कंपनी) ने बताया कि सितंबर 2024 तक के 12 महीनों में यूट्यूब की कुल कमाई 50 अरब डॉलर के पार पहुंच गई.
हालांकि, गूगल क्लाउड का रेवेन्यू 12.1 अरब डॉलर के अनुमान से थोड़ा कम रहा है.
अल्फाबेट ने बताया कि वह 2025 में करीब 75 अरब डॉलर का निवेश करेगा, खासतौर पर AI तकनीक को मजबूत करने के लिए ये निवेश किया जाएगा.
अल्फाबेट और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि, “हम पहले से ज्यादा तेजी से AI से जुड़े नए प्रोडक्ट और मॉडल तैयार कर रहे हैं और बड़े स्तर पर कंप्यूटिंग को और प्रभावी बना रहे हैं.”
हाल ही में चाइनीज AI स्टार्टअप DeepSeek ने एक नया लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पेश किया है, जिसने अमेरिकी टेक कंपनियों को चिंता में डाल दिया है. इसी के चलते, अल्फाबेट AI में बड़ा निवेश कर रहा है ताकि OpenAI, Microsoft और Meta जैसी कंपनियों से आगे बना रहे.
दिसंबर 2024 में यूट्यूब का स्मार्ट टीवी पर कुल स्ट्रीमिंग का 11.1% हिस्सा रहा, जो Netflix (8.5%) और Prime Video (4.0%) से काफी आगे था.
दुनियाभर में हर दिन 1 अरब घंटे से ज्यादा यूट्यूब कंटेंट टीवी पर देखा जाता है. हर मिनट 500 घंटे से ज्यादा वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते हैं.