
घरेलू उपकरण विनिर्माता कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स आयरलैंड स्थित ग्लेन इलेक्ट्रिक से मॉर्फी रिचर्ड्स के बौद्धिक संपदा अधिकारों का अधिग्रहण करेगी जिसमें भारत और पड़ोसी बाजारों के लिए ब्रांड अधिकार भी शामिल हैं।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका के लिए मॉर्फी रिचर्ड्स के ब्रांड अधिकार हासिल करने के वास्ते 146 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दे दी है।
कंपनी सूचना के अनुसार, यह लेनदेन दोनों पक्षों के बीच बातचीत और निश्चित समझौतों के निष्पादन तथा आवश्यक वैधानिक व नियामक अनुमोदन के अधीन होगा।
इससे पहले मार्च 2022 में बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने मॉर्फी रिचर्ड्स के साथ अपने ट्रेडमार्क समझौते को एक जुलाई 2022 से अगले 15 वर्ष के लिए बढ़ा दिया था।
मॉर्फी रिचर्ड्स और ग्लेन इलेक्ट्रिक आयरलैंड के अंतरराष्ट्रीय विद्युत उपकरण समूह ग्लेन डिम्पलेक्स का ही हिस्सा हैं।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
