
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 जुलाई को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में हिस्सा लेंगे। यह दो दिवसीय आयोजन टेक्सटाइल और अपैरल क्षेत्र में भारत और वैश्विक बाजारों के बीच साझेदारी और निवेश को बढ़ावा देने का मंच है। समिट में दुनिया की कई अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता और ‘मेड इन एमपी’ उत्पादों की वैश्विक अपील को प्रस्तुत करेंगे। यह समिट राज्य के लिए निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है।
राज्य पवेलियन में निवेश की संभावना का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री समिट के दौरान भारत मंडपम में मध्यप्रदेश के स्टॉल का अवलोकन करेंगे। वे टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों और ब्रांड्स के साथ राउंडटेबल चर्चा में भाग लेंगे। इस चर्चा में मध्यप्रदेश को एक भरोसेमंद निवेश स्थल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
वैश्विक कंपनियों के साथ सीधी बातचीत
समिट में मुख्यमंत्री वॉलमार्ट, एच एंड एम, ली एंड फंग, वाइल्डक्राफ्ट और ब्लैकबेरी जैसी वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत बैठकें करेंगे। इन बैठकों में राज्य की टेक्सटाइल नीति, सप्लाई चेन की मजबूती और संभावित औद्योगिक लाभों पर चर्चा की जाएगी।
समिट का उद्देश्य और प्रभाव
बीएसएल समिट का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है। यह आयोजन सप्लाई चेन से जुड़े प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाकर उद्योग की बदलती जरूरतों का समाधान प्रस्तुत करेगा।
‘मेड इन एमपी’ को मिलेगा नया विस्तार
इस समिट के दौरान बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन भी होगा, जिसमें टेक्सटाइल, लाइफस्टाइल और अपैरल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्रांड्स को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन मध्यप्रदेश को एक वैश्विक सोर्सिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
