
सरकार ने शुक्रवार को तमिलनाडु में मरक्कनम-पुडुचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन में बदलने को लेकर कुल 2,157 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना को मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
वर्तमान में, चेन्नई, पुडुचेरी, विलुप्पुरम और नागपत्तनम के बीच संपर्क मौजूदा 2-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 332ए (एनएच-332ए) और संबंधित राज्य राजमार्गों पर निर्भर है, जहां यातायात की अधिकता के कारण, विशेष रूप से घनी आबादी वाले क्षेत्रों और गलियारे वाले प्रमुख कस्बों में काफी भीड़भाड़ रहती है।
इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए, इस परियोजना के तहत मरक्कनम से पुडुचेरी तक लगभग 46 किलोमीटर लंबे एनएच-332ए को चार-लेन का बनाया जाएगा।
इस परियोजना से मौजूदा गलियारे पर भीड़ कम होगी, सुरक्षा में सुधार होगा और चेन्नई, पुडुचेरी, विलुप्पुरम और नागपत्तनम जैसे तेजी से बढ़ते शहरों की परिवहन संबंधी जरूरतें पूरी होंगी।
यह परियोजना दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच-32, एनएच-332) और दो राज्य राजमार्गों (एसएच-136, एसएच-203) को जोड़ती है, जिससे तमिलनाडु के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक केंद्रों तक निर्बाध संपर्क सुनिश्चित होगा।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
