
जुबिलेंट फार्मा लिमिटेड की एक शाखा जुबिलेंट हॉलिस्टरस्टियर एलएलसी वित्त वर्ष 2027-28 तक अमेरिका में अपनी स्टेराइल इंजेक्टेबल उत्पादन क्षमता को दोगुना करने के लिए 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने के चलते कंपनी ने अपनी मूल निवेश योजनाओं को तेज किया है। जुबिलेंट हॉलिस्टरस्टियर के सीईओ (सीडीएमओ स्टेराइल इंजेक्टेबल्स) क्रिस प्रेटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रेटी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने वाशिंगटन के स्पोकेन में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में तीसरी उत्पादन श्रृंखला की स्थापना 13.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश से की है।
उन्होंने कहा, ”स्पोकेन संयंत्र में हमारा कुल निवेश लगभग 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।”
उन्होंने आगे कहा, ”कुल 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का यह अतिरिक्त निवेश वित्त वर्ष 2027-28 के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिससे 50 प्रतिशत अतिरिक्त उत्पादन क्षमता मिलेगी।”
कंपनी की वर्तमान क्षमता के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल हम सालाना लगभग पांच करोड़ शीशियों का उत्पादन करते हैं और इन दोनों विस्तारों के पूरा होने के बाद क्षमता बढ़कर 10 करोड़ शीशियों की हो जाएगी।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
