
भारत की अग्रणी आईवियर रिटेल कंपनी Lenskart Solutions Limited अपने बहुप्रतीक्षित IPO के जरिए 70,000 करोड़ रुपये के वैल्युएशन तक पहुंचने की तैयारी में है। कंपनी को SoftBank, ADIA और Temasek जैसे ग्लोबल निवेशकों का मजबूत समर्थन प्राप्त है। यह IPO 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि 30 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए बुक खुलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इश्यू से कंपनी 7,250 से 7,350 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है।
IPO का साइज और स्ट्रक्चर Lenskart अपने IPO में 2,150 करोड़ रुपये की फ्रेश इश्यू के माध्यम से फंड जुटाएगी, जबकि प्रमोटर और निवेशक 13.22 करोड़ शेयर की बिक्री करेंगे। एंकर निवेशकों में Radhakishan Damani और SBI Mutual Fund करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस इश्यू के प्रमुख बैंकरों में Kotak Mahindra Capital, Citi, Axis Capital, Avendus Capital और Morgan Stanley शामिल हैं।
IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल विस्तार और तकनीकी सुधार के लिए करेगी। इसमें 272.6 करोड़ रुपये नए 620 CoCo स्टोर्स खोलने में, 591.4 करोड़ रुपये मौजूदा स्टोर्स के लीज डिपॉजिट में, 213.4 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में, और 320 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग व बिजनेस प्रमोशन में लगाए जाएंगे।
वित्तीय प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024-25 में Lenskart ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 297.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का राजस्व 23 फीसदी बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये पहुंचा। पिछले दो वर्षों में राजस्व का CAGR 33 फीसदी और ग्रॉस मार्जिन 69 फीसदी दर्ज किया गया।
स्टोर्स और विस्तार की योजना वर्तमान में Lenskart के पास 2,723 स्टोर्स हैं, जिनमें 2,067 भारत में और 656 विदेशी बाजारों में स्थित हैं। FY26 तक कंपनी 450 नए स्टोर्स जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी अपनी रोबोटिक लेंस लैब्स, AI-आधारित फुलफिलमेंट सिस्टम और केंद्रीकृत सप्लाई चेन के माध्यम से 40 शहरों में नेक्स्ट-डे डिलीवरी की सुविधा दे रही है।
IPO से बढ़ेगा आईवियर सेक्टर का आकर्षण विशेषज्ञों का मानना है कि Lenskart का IPO भारतीय रिटेल और D2C सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है। मजबूत ब्रांड, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन ऑपरेशंस और विदेशी विस्तार रणनीति कंपनी को मार्केट में एक नई पहचान दिला सकती है।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
