
कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि कोल इंडिया की इकाइयों बीसीसीएल और सीएमपीडीआई की सूचीबद्धता के संबंध में बाजार अध्ययन जारी है और सही समय पर उन्हें बाजार में लाया जाएगा।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और कोल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) ने कुछ महीने पहले अपने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ-साथ बीएसई तथा एनएसई के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए थे।
भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में खान मंत्रालय के मंडप के उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ हम बाजार अध्ययन कर रहे हैं और उसके बाद सही समय पर सूचीबद्ध होने के लिए आगे बढ़ेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि हमारे विशेषज्ञ और परामर्श एजेंसियां बाजार अध्ययन कर रही हैं इसलिए उनके निर्णय लेने के बाद ही हम सूचीबद्ध होने के लिए आगे बढ़ेंगे।’’
मंत्री ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को कोयला क्षेत्र के सभी सार्वजनिक उपक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि बिजली सहित सभी क्षेत्रों के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है और जैसे-जैसे कोयले की मांग बढ़ेगी, उत्पादन भी बढ़ाया जाएगा।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
