
ओला इलेक्ट्रिक ने त्योहारी सत्र को देखते हुए आक्रामक उत्पादन और भंडारण रणनीति अपनाई है।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य वाहनों की डिलीवरी अवधि को मौजूदा 12-14 दिनों से घटाकर आधे से भी कम करना है।
इस त्योहारी सत्र में डिलीवरी के समय को कम करना और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना, कंपनी की मुख्य प्राथमिकता है।
कंपनी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि ग्राहकों को पहले की तरह लंबा इंतजार न करना पड़े।
एक सूत्र ने कहा, ‘त्योहारी सत्र बेहद महत्वपूर्ण है और डिलीवरी की तेजी ही हमें दूसरों से अलग बनाएगी।’
पिछली कुछ तिमाहियों से ओला ने छूट पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय मुनाफे और टिकाऊ वृद्धि पर जोर देना शुरू कर दिया है।
कंपनी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, ओला का लक्ष्य है कि वह अपने खुदरा नेटवर्क में सामान का स्टॉक बढ़ाए, ताकि ग्राहकों को जल्द से जल्द डिलीवरी दी जा सके।
सूत्रों ने बताया कि यह रणनीति आने वाले हफ्तों में मांग में तेजी से बढ़ोतरी का फायदा उठाने के लिए बनाई गई है, क्योंकि त्योहारों के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में हमेशा से उछाल आता है।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
