
भोपाल में 11 सितंबर को स्कूली बच्चों के लिए एक खास दिन रहा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 7,832 बच्चों को स्कूटी भेंट की. इस मौके पर उन्होंने खुद एक बच्ची की स्कूटी पर पीछे बैठकर राइड का आनंद लिया और बच्चों को सुरक्षित ड्राइविंग की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विद्यार्थियों के लिए बेहतर भविष्य के अवसर बन रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7,832 विद्यार्थियों को स्कूटी दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि गाड़ी सावधानी से चलाएं, लाइसेंस बनवाएं और नंबर प्लेट जरूर लगवाएं. स्कूटी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

सीएम ने सेनिटेशन हाइजीन योजना के तहत 20 लाख से अधिक बच्चियों को 61.12 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दी. इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत 20 हजार बच्चियों को 7 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी लेकिन अब शहर शहर में सांदीपनि विद्यालय बन रहे हैं. राज्य सरकार ने पिछले 15 साल में लाखों बच्चों को लैपटॉप, साइकिल और स्कूटी दी है. शिक्षा और तकनीक को बढ़ावा देकर बच्चों के लिए नए अवसर बनाए जा रहे हैं.

डॉ मोहन यादव ने युवाओं से कहा कि वे केवल नौकरी करने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें. राज्य सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दे रही है ताकि युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलें. फरवरी 2025 में भोपाल में हुए जीआईएस कार्यक्रम में प्रदेश को 30 लाख करोड़ से अधिक का निवेश मिला था.
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों के लिए जश्न का दिन है. मुख्यमंत्री हमेशा बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं. प्रदेशभर के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी देकर उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया गया है.
खेल सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है. सांदीपनि विद्यालय मॉडल को प्रदेशभर में सराहना मिल रही है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
