
दिल्ली एक बार फिर देश की संस्कृति, संगीत और परंपराओं का संगम देखने जा रही है. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘TV9 Festival of India’ का तीसरा संस्करण आयोजित होगा. पांच दिन का यह उत्सव नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर लोगों के लिए खास बनने वाला है. इसमें म्यूजिक,डांस, शॉपिंग, फूड और धार्मिक आयोजन सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा.
फेस्टिवल में हर दिन लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस होंगे जिसमें बॉलीवुड हिट्स, फोक, फ्यूजन और इंडीयन म्यूजिक शामिल रहेंगे. रात को कॉन्सर्ट और डांडिया नाइट्स का आयोजन होगा जहां सेलिब्रिटी डीजे और कलाकार दर्शकों को मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देंगे.
फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण दिल्ली का सबसे ऊंचा और खूबसूरत दुर्गा पूजा पंडाल होगा. यहां लोग धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ कला और सजावट की भव्यता का अनुभव कर सकेंगे. यह पंडाल श्रद्धालुओं और यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए खास अनुभव लेकर आएगा.
पांच दिन चलने वाले लाइफस्टाइल एक्सपो में फैशन, ज्वेलरी, होम डेकोर, टेक्नोलॉजी और हैंडीक्राफ्ट्स की प्रदर्शनी होगी. इस बार अंतरराष्ट्रीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे जिससे शॉपिंग का मजा और बढ़ जाएगा. यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास मिलेगा.
फूड फेस्टिवल में भारत के अलग-अलग हिस्सों के व्यंजन एक ही जगह उपलब्ध होंगे. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के पकवान यहां चखने को मिलेंगे. खाने के शौकीनों के लिए यह आयोजन बेहद खास साबित होगा.
बच्चों और परिवारों के लिए आर्ट कॉर्नर, गेम्स, एक्टिविटी जोन और वर्कशॉप्स का आयोजन होगा. इससे यह उत्सव केवल संगीत और शॉपिंग तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देगा.
यह फेस्टिवल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट, नई दिल्ली में आयोजित होगा. आयोजन का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा. कॉन्सर्ट और डांडिया नाइट्स के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होंगे जबकि लाइफस्टाइल एक्सपो में प्रवेश मुफ्त रहेगा.