
BEML Metro Coach Project: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BEML की ग्रीन फील्ड मेट्रो कोच परियोजना का शिलान्यास किया. यह परियोजना मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगी और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर खोलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि साल 2023 के बाद से मध्य प्रदेश में 3600 करोड़ रुपये के औद्योगिक प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रक्षा उत्पादन और रेलवे विकास के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना विकास में मील का पत्थर साबित होगी. 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह इकाई दो साल में पूरी होगी. इसका नाम सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा के नाम पर रखा गया है. यहां मेट्रो कोच और रेल डिब्बे बनाए जाएंगे, जो देश के परिवहन तंत्र को मजबूत करेंगे. इस परियोजना से 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय छोटे-बड़े उद्योगों को भी फायदा होगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में industrial development के लिए 30 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है. संभागीय स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए 38 हजार करोड़ रुपये की फैक्ट्रियों का उद्घाटन और भूमिपूजन हुआ है. मंडीदीप जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में देशभर से लोग रोजगार के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा, केन-बेतवा लिंक परियोजना और नदी जोड़ो अभियान से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही है. यह विकासशील देशों में सबसे ज्यादा है. साल 2014 में भारत अर्थव्यवस्था में 15वें स्थान पर था, लेकिन अब यह दुनिया के शीर्ष चार देशों में शामिल है. भारत अब रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है, जो 600 करोड़ से बढ़कर 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. उन्होंने मेक इन इंडिया और स्वदेशी अभियान की तारीफ की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों को जमीन के पट्टे, मकान, स्कूल और कॉलेज की सुविधाएं दी जाएंगी. रक्षा मंत्री ने मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की और कहा कि यह प्रदेश भविष्य में औद्योगिक विकास के लिए भी जाना जाएगा. उन्होंने BEML में रिसर्च और डेवलपमेंट शुरू करने का सुझाव दिया.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
