अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय व मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्तपोषण के लिए निजी नियोजन के आधार पर डिबेंचर जारी कर 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
एपीएसईजेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसके निदेशक मंडल ने 22 मई 2025 को हुई बैठक में पूंजीगत व्यय/मौजूदा ऋण के पुनर्वित्तपोषण एवं सामान्य कंपनी उद्देश्य के लिए निजी नियोजन के आधार पर एक या एक से अधिक किस्तों में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल राशि के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
अदाणी समूह की इकाई एपीएसईजेड, भारत में बंदरगाह विकसित और उसका संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इसके पश्चिमी तट पर रणनीतिक रूप से स्थित सात बंदरगाह एवं टर्मिनल और पूर्वी तट पर आठ बंदरगाह एवं टर्मिनल हैं।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.