सभी को नुकसान होगा: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बढ़ते वैश्विक व्यापार युद्ध के बीच दी चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा कथित तौर पर शुरू किए गए व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि में चेतावनी दी है कि जब देश व्यापार युद्ध करेंगे तो ‘‘सभी को नुकसान होगा’’.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा कथित तौर पर शुरू किए गए व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि में चेतावनी दी है कि जब देश व्यापार युद्ध करेंगे तो ‘‘सभी को नुकसान होगा’’.
गुतारेस ने बुधवार को यहां कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में रह रहे हैं जहां सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है और जाहिर है, मुक्त व्यापार की स्थिति का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे सभी देशों को लाभ होने की स्थिति बनती है. जब हम व्यापार युद्ध में उतरते हैं तो मेरा मानना है कि इसमें सभी को नुकसान होगा.’’
उन्होंने बढ़ते वैश्विक व्यापार युद्ध पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में कहा है कि अमेरिका उन देशों पर जवाबी शुल्क लगाएगा जो अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगाते हैं.
इस्पात और एल्युमीनियम पर ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए वैश्विक शुल्क लागू हो गए हैं, जिसके बाद यूरोपीय संघ (ईयू) और कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है. ट्रंप प्रशासन ने कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयात होनी वाली वस्तुओं पर भी शुल्क लगाने की घोषणा की है. जवाबी कार्रवाई में इन देशों ने भी अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा की है.
Published: March 13, 2025, 15:12 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.