CBI ने जय कॉरपोरेशन और उसके डायरेक्टर के खिलाफ 2434 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया

सीबीआई ने जय कॉरपोरेशन और उसके निदेशक आनंद जयकुमार जैन के खिलाफ 2006-08 में जनता से जुटाए गए 2,434 करोड़ रुपये के दुरुपयोग के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. यह कदम बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश पर उठाया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने रियल एस्टेट कारोबार के लिए जुटाए गए धन का दुरुपयोग किया है.

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST

सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने मुंबई की एक कंपनी जय कॉरपोरेशन और उसके डायरेक्टर आनंद जयकुमार जैन के खिलाफ एक केस दर्ज किया है। यह मामला 2006-08 के दौरान जनता से जुटाए गए 2,434 करोड़ रुपये के गलत इस्तेमाल से जुड़ा है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

यह कदम बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर उठाया गया है, जो कार्यकर्ता शोएब रिची सेक्वेरिया की शिकायत के बाद हुआ। सेक्वेरिया ने आरोप लगाया था कि मुंबई और दूसरे शहरों में रियल एस्टेट के बिजनेस के लिए शहरी बुनियादी ढांचा अवसर निधि योजना के तहत जनता से पैसे जुटाए गए थे।

आरोप यह भी है कि इस पैसे का गलत इस्तेमाल कर टैक्स-फ्री देशों में कंपनियां बनाने, एक बड़ी तेल कंपनी के फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में धोखाधड़ी, और दूसरी अवैध गतिविधियों के लिए किया गया।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 31 जनवरी को इन शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई को एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाने का आदेश दिया था।

जय कॉरपोरेशन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, प्लास्टिक प्रोसेसिंग और सूत कताई के बिजनेस में है।

Published: March 6, 2025, 12:14 IST
Exit mobile version