
सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने मुंबई की एक कंपनी जय कॉरपोरेशन और उसके डायरेक्टर आनंद जयकुमार जैन के खिलाफ एक केस दर्ज किया है। यह मामला 2006-08 के दौरान जनता से जुटाए गए 2,434 करोड़ रुपये के गलत इस्तेमाल से जुड़ा है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।
यह कदम बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर उठाया गया है, जो कार्यकर्ता शोएब रिची सेक्वेरिया की शिकायत के बाद हुआ। सेक्वेरिया ने आरोप लगाया था कि मुंबई और दूसरे शहरों में रियल एस्टेट के बिजनेस के लिए शहरी बुनियादी ढांचा अवसर निधि योजना के तहत जनता से पैसे जुटाए गए थे।
आरोप यह भी है कि इस पैसे का गलत इस्तेमाल कर टैक्स-फ्री देशों में कंपनियां बनाने, एक बड़ी तेल कंपनी के फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में धोखाधड़ी, और दूसरी अवैध गतिविधियों के लिए किया गया।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 31 जनवरी को इन शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई को एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाने का आदेश दिया था।
जय कॉरपोरेशन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, प्लास्टिक प्रोसेसिंग और सूत कताई के बिजनेस में है।