चीन के AI DeepSeek के कमाल से अमेरिका में मची खलबली, ट्रंप ने फिर दे डाली टैरिफ लगाने की धमकी

संबोधन में रिपब्लिकन सदस्यों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही विदेशी फार्मा, कंप्यूटर चिप्स और मेटल पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि इस इस कदम से अमेरिका के पास इन अहम वस्तुओं का प्रोडक्शन वापस आ सकेगा.

AI

Donald Trump calls for Tariff on Metal, PC Chips amid DeepSeek: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ वाली धमकी को दोबारा दोहराते हुए नई बात कह दी है. दरअसल अपने एक संबोधन में रिपब्लिकन सदस्यों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही विदेशी फार्मा, कंप्यूटर चिप्स और मेटल पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. सेमीकंडक्टर को लेकर ट्रंप की चेतावनी तब आई जब चीनी एआई कंपनी डीपसीक ने अमेरिका में खलबली मचा दी. ट्रंप के अनुसार, सरकार की इस कदम से अमेरिका के पास इन जरूरी वस्तुओं का उत्पादन वापस से आ सके.

क्या कहा ट्रंप ने?

सोमवार, 27 जनवरी को मियामी में हाउस ऑफ रिपब्लिकन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “भविष्य में हम कंप्यूटर चिप्स, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स के विदेशी प्रोडक्शन पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं ताकि इन जरूरी वस्तुओं का उत्पादन यूनाइटेड नेशन ऑफ अमेरिका में वापस आ सके.” इससे इतर, ट्रंप ने स्टील, एल्यूमीनियम और कॉपर पर भी टैरिफ लगाने की बात पर भी जोर दिया. इसके साथ ट्रंप ने ये भी कहा कि टैरिफ से बचने वाली कंपनियों को अपने ऑपरेशन को अमेरिका में शुरू करना होगा.

AI DeepSeek को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

वहीं दूसरी ओर सेमीकंडक्टर टैरिफ पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फरमान तब आया जब चीनी AI DeepSeek ने अमेरिका में खलबली मचा दी थी. चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप डीपसीक ने वॉल स्ट्रीट पर बड़े पैमाने पर बिकवाली शुरू कर दी जिसके बाद अमेरिकी एनवीडिया कंपनी के मार्केट कैपिटल से अरबों डॉलर का सफाया हो गया.

इसको लेकर ट्रंप ने कहा, चीनी कंपनी डीपसीक का आना हमारे बिजनेस के लिए बड़ी चेतावनी है. हमें इससे आगे निकलने के लिए कम्पटीशन पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा. दूसरी ओर ट्रंप ने डीपसीक की प्रगति को पॉजिटिव बताया साथ ही उनकी सफलता अच्छी है क्योंकि आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है.

ट्रंप ने कहा, “मैं चीन और वहां की कुछ कंपनियों के बारे में पढ़ रहा हूं जिनमें से एक कंपनी विशेष रूप से एआई की तेज और कम खर्चीली मेथल लेकर आ रही है. ये अच्छा है क्योंकि आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है.”

Published: January 28, 2025, 11:15 IST
Exit mobile version