
कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और अनुबंध पर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं तथा एयरोस्पेस पुर्जे बनाने वाली कंपनी एक्वस को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है.
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी गई.
बीसीसीएल ने आईपीओ के लिए जून में अपने मसौदा पत्रों के साथ सेबी से संपर्क किया था. दूसरी ओर एक्वस ने उसी महीने गोपनीय मार्ग से लगभग 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए आवेदन किया था.
दोनों कंपनियों को 18 और 19 सितंबर के बीच सार्वजनिक निर्गम के लिए सेबी की टिप्पणियां मिलीं, जिसका अर्थ आईपीओ के लिए हरी झंडी मिलना है.
बीसीसीएल का निर्गम पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में है. उसकी मूल सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) 46.5 करोड़ शेयरों की पेशकश करेगी. इसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है.
एक्वस के सार्वजनिक निर्गम में ताजा निर्गम और बिक्री प्रस्ताव दोनों हैं.