
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 23 रुपये बढ़कर 85,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंधों में सोने का भाव 23 रुपये या 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसमें 15,094 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना वायदा मामूली रूप से 0.02 प्रतिशत घटकर 2,908.46 डॉलर प्रति औंस पर था।
प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 202 रुपये बढ़कर 97,403 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 202 रुपये या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 97,403 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। इसमें 19,332 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।