चालू वित्त वर्ष में दोपहिया सेगमेंट में 6 से 9% की वृद्धि की उम्मीद: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया स्थिर प्रतिस्थापन (रिप्लेसमेंट) मांग, शहरी खपत में सुधार, सामान्य मानसून से ग्रामीण आय में वृद्धि तथा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में संभावित कमी से वृद्धि को समर्थन मिलने की संभावना है।

Two-wheeler scooters like Honda Activa, Suzuki Access, TVS NTORQ and motorcycles like Hero Splendor, Honda Shine, Bajaj Pulsar, etc could become cheaper, if the Federation of Automobile Dealers Association (FADA) has its way. (Photo Credit: Akash Pundir)

रेलू दोपहिया वाहन खंड में चालू वित्त वर्ष 2025-25 में सालाना आधार पर छह से नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को यह बात कही।

रिपोर्ट में कहा गया स्थिर प्रतिस्थापन (रिप्लेसमेंट) मांग, शहरी खपत में सुधार, सामान्य मानसून से ग्रामीण आय में वृद्धि तथा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में संभावित कमी से वृद्धि को समर्थन मिलने की संभावना है।

इक्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उद्योग का परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है, जिसे अनुकूल मांग से सहायता मिलेगी तथा अनुमानित जीएसटी कटौती से वृद्धि को गति देने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन मिल सकता है।

इसमें कहा गया कि जुलाई, 2025 में दोपहिया वाहनों की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 15 लाख इकाई हो गई। मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने आगामी त्योहारों से पहले आपूर्ति में सुधार किया है।

इक्रा ने कहा कि पिछले महीने खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत की कमी आई, क्योंकि कमजोर शहरी मांग एवं भारी वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही प्रभावित हुई जिससे बिक्री पर असर पड़ा।

इसमें कहा गया कि निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है तथा जुलाई में इसमें वार्षिक आधार पर 32 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।

इस बीच, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (ई2डब्ल्यू) की बिक्री क्रमिक आधार पर धीमी रही। यह जुलाई में दो प्रतिशत घटकर 1,02,900 इकाई रही। समग्र दोपहिया वाहन खंड में ई2डब्ल्यू की पहुंच छह से सात प्रतिशत के दायरे में स्थिर रही।

Published: August 25, 2025, 15:21 IST
Exit mobile version