हरियाणा ने प्रमाणित गेहूं बीज पर सब्सिडी बढ़ाई

किसानों के अनुकूल पहल और खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के तहत प्रमाणित गेहूं के बीजों पर सब्सिडी इस वर्ष बढ़ाकर 1,075 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जबकि पिछले वर्ष यह 1,000 रुपये प्रति क्विंटल थी।

Photo Credit: iStock

किसानों को समर्थन देने की पहल के तहत हरियाणा सरकार ने प्रमाणित गेहूं के बीजों पर दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरकारी बयान में कहा गया है कि किसानों के अनुकूल पहल और खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के तहत प्रमाणित गेहूं के बीजों पर सब्सिडी इस वर्ष बढ़ाकर 1,075 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जबकि पिछले वर्ष यह 1,000 रुपये प्रति क्विंटल थी।

राज्य सरकार के अनुसार, प्रमाणित गेहूं बीज की कीमत 3,000 रुपये प्रति क्विंटल होगी, जो आगामी बुवाई सत्र के लिए किसानों के लिए 1,200 रुपये प्रति एकड़ होगी।

Published: September 22, 2025, 13:55 IST
Exit mobile version