
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि रतलाम में आयोजित क्षेत्रीय उद्योग कौशल एवं रोजगार (राइज) सम्मेलन में 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे लगभग 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम पहले तीन एस- सेव, साड़ियों और सोने के लिए जाना जाता था लेकिन अब यही रतलाम स्किल (कौशल), स्केल (बड़े पैमाने पर कार्य) और स्टार्टअप के लिए जाना जाएगा।
इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने नव उद्यमियों से संवाद किया, उद्योगपतियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए वह 29 जून को सूरत में प्रचार-प्रसार और बैठकें करेंगे। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “आज रतलाम में आयोजित मप्र ‘राइज’ सम्मेलन में सहभागिता की, जिसमें प्रदेश को लगभग 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे लगभग 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।”
उन्होंने कहा, “व्यापारियों के व्यापार-व्यवसाय के लिए प्रदेश में हवाई माल ढुलाई की शुरुआत और रतलाम में बड़ी हवाई पट्टी का निर्माण करेंगे।” इससे पहले, एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, “मध्यप्रदेश में विकास के सभी क्षेत्रों में नवाचार हो रहे हैं। हर क्षेत्र में निवेश का अच्छा माहौल बना है। प्रदेश के औद्योगिक विकास का यह कारवां रुकेगा नहीं, बल्कि अब और तेज गति से आगे बढ़ेगा।”
यादव ने कहा कि रतलाम का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और इसकी भौगोलिक स्थिति इसे और भी विशेष बनाती है। ‘बहुत जल्द प्रदेश में हवाई माल ढुलाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए ‘जहां से भी हो सकेगा, वहां से निवेश लेकर आएंगे।’ बयान के मुताबिक, सम्मेलन के दौरान 1,020 औद्योगिक इकाइयों को 694 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा, 1674 रुपये के निवेश के साथ 147 इकाइयों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इनसे 3,787 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
प्रमुख निवेशकों में एसआरएफ रतलाम में 9,200 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव, जैकसन ग्रुप (सोलर) का मक्सी-शाजापुर इलाके में 6,000 करोड़ रुपये, ओरियाना पावर रतलाम/मोहासा बाबई इलाके में 5,000 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव और ओस्तवाल ग्रुप का झाबुआ जिले के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। यादव ने बताया कि मंदसौर जिले के सेमरी कंकड़ में 61.26 करोड़ रुपये की लागत से 80.26 हेक्टेयर के नए औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास भी किया गया।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
