
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ओरिजनल आठ फ्रेंचाइजियों की वैल्यू 2 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है. यह आकलन तब सामने आया जब Torrent Group ने लगभग 900 मिलियन डॉलर में गुजरात टाइटंस (GT) में CVC Capital की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, GT अभी घाटे में चल रही टीम है, लेकिन ओरिजनल आठ टीमों की वैल्यू GT की तुलना में 1.5 से 2 गुना अधिक हो सकती है.
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ फ्रेंचाइजियां इस वैल्यूएशन को भुनाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती हैं या फिर अनलिस्टेड मार्केट में अपने शेयर बेच सकती हैं.
इनकी वैल्यू GT की तुलना में दोगुनी हो सकती है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की वैल्यू GT के मुकाबले 1.5 गुना अधिक हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी अब भारत के बाहर भी क्रिकेट लीग्स में टीमें खरीदकर अपनी वैश्विक ब्रांडिंग मजबूत कर रही हैं, जैसे:
इन कंपनियों ने दक्षिण अफ्रीका, UAE, इंग्लैंड और अमेरिका में क्रिकेट लीग्स में टीमें खरीदी हैं.
Houlihan Lokey, Brand Finance और D&P Advisory जैसी फर्मों के मुताबिक, आईपीएल ब्रांड की वैल्यू 2024 में $10 अरब से $16 अरब तक आंकी गई है.