IPL की ये 8 टीम वैल्यूएशन में दे रहीं बड़ी कंपनियों को मात, 17200 करोड़ तक कीमत; ला सकती हैं IPO

IPL की ब्रांड वैल्यू और टीमों की वैल्यू में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. GT जैसी नई फ्रेंचाइजी घाटे में चल रही है, लेकिन पुरानी आठ टीमों की वैल्यू 2 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. आने वाले समय में ये कंपनियां अपना IPO के साथ शेयर बाजार में उतर सकती है.

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
Currently, all the contents like movies, web series, etc are free on JioCinema. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ओरिजनल आठ फ्रेंचाइजियों की वैल्यू 2 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है. यह आकलन तब सामने आया जब Torrent Group ने लगभग 900 मिलियन डॉलर में गुजरात टाइटंस (GT) में CVC Capital की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, GT अभी घाटे में चल रही टीम है, लेकिन ओरिजनल आठ टीमों की वैल्यू GT की तुलना में 1.5 से 2 गुना अधिक हो सकती है.

IPO ला सकती है IPL की टीम

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ फ्रेंचाइजियां इस वैल्यूएशन को भुनाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती हैं या फिर अनलिस्टेड मार्केट में अपने शेयर बेच सकती हैं.

इन टीमों की सबसे ज्यादा वैल्यू?

  • मुंबई इंडियंस (MI)
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

इनकी वैल्यू GT की तुलना में दोगुनी हो सकती है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की वैल्यू GT के मुकाबले 1.5 गुना अधिक हो सकती है.

IPL टीमों की ग्लोबल ब्रांडिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी अब भारत के बाहर भी क्रिकेट लीग्स में टीमें खरीदकर अपनी वैश्विक ब्रांडिंग मजबूत कर रही हैं, जैसे:

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (मुंबई इंडियंस)
  • सन टीवी नेटवर्क (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • RPSG ग्रुप (लखनऊ सुपर जायंट्स)
  • JSW-GMR क्रिकेट (दिल्ली कैपिटल्स)
  • शाहरुख खान की नाइट राइडर्स ग्रुप (KKR)

इन कंपनियों ने दक्षिण अफ्रीका, UAE, इंग्लैंड और अमेरिका में क्रिकेट लीग्स में टीमें खरीदी हैं.

IPL ब्रांड की कुल वैल्यू $10 बिलियन से ज्यादा

Houlihan Lokey, Brand Finance और D&P Advisory जैसी फर्मों के मुताबिक, आईपीएल ब्रांड की वैल्यू 2024 में $10 अरब से $16 अरब तक आंकी गई है.

Published: February 26, 2025, 19:03 IST
Exit mobile version