
पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के एक पुजारी ने रविवार को कहा कि वह इस पवित्र शहर में आध्यात्मिकता पर केन्द्रित 300 कमरों वाला एक आलीशान रिजॉर्ट स्थापित कर रहे हैं. पुजारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समुद्र तट पर बनने वाली यह परियोजना शुद्ध शाकाहारी और शराब रहित होगी, जिसका उद्देश्य आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ आध्यात्मिक शांति चाहने वाले तीर्थयात्रियों और यात्रियों को ‘सात्विक’ अनुभव प्रदान करना है. उनकी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना का मौजूदा मूल्यांकन 200 करोड़ रुपये है.
सेवायत दैतापति भवानी दास ने कहा, “पुरी सिर्फ एक गंतव्य नहीं है. यह एक पवित्र निवास है जहां दिव्यता सागर से मिलती है. यह रिजॉर्ट आध्यात्मिक शांति और शानदार आतिथ्य प्रदान करेगा.” उन्होंने कहा कि ‘जगन्नाथम’ परियोजना की निर्माण लागत भूमि को छोड़कर 110 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
मेरिडियन मिस्ट होटल एंड रिजॉर्ट के तहत यह परियोजना पुरी-कोणार्क समुद्री मार्ग के किनारे सात एकड़ के समुद्र तट पर बनाई जा रही है, जो पुरी में जगन्नाथ मंदिर से लगभग आठ किमी दूर है. उन्होंने कहा, “जमीन मेरी है और जगन्नाथ मंदिर के साथ हितों का कोई टकराव नहीं है.” दास ने कहा कि 2026 की रथ यात्रा से पहले 14-16 महीनों में खुलने वाले इस रिजॉर्ट से पुरी में आध्यात्मिक पर्यटन को फिर से परिभाषित करने की उम्मीद है. यह रिजॉर्ट तीर्थयात्रियों और उच्च श्रेणी के यात्रियों, दोनों को आकर्षित करेगा.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
