Nvidia का इंटेल में पांच अरब डॉलर निवेश का ऐलान, AI में होगी साझेदारी

कंपनी ने कहा कि वह 23.28 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर की दर से इंटेल के सामान्य शेयर खरीदेगी। इस तरह पांच अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा जो नियामकीय स्वीकृतियों के अधीन है।

Nvidia के शेयरों में आई भारी गिरावट

विश्व की अग्रणी चिप विनिर्माता एनवीडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संकट में घिरी सेमीकंडक्टर कंपनी इंटेल में पांच अरब डॉलर का निवेश करेगी और उसके साथ मिलकर कृत्रिम मेधा (एआई) केंद्रित उत्पाद विकसित करेगी।

एनवीडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से ऐसे विशिष्ट डेटा सेंटर तैयार करेंगी जो एआई अवसंरचना की रीढ़ साबित होंगे। इसके साथ ही पर्सनल कंप्यूटर उत्पादों पर भी दोनों कंपनियां सहयोग करेंगी।

कंपनी ने कहा कि वह 23.28 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर की दर से इंटेल के सामान्य शेयर खरीदेगी। इस तरह पांच अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा जो नियामकीय स्वीकृतियों के अधीन है।

एनवीडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन्सेन हुआंग ने कहा, “यह ऐतिहासिक सहयोग एनवीडिया के एआई एवं संवर्धित कंप्यूटिंग आधार को इंटेल के सीपीयू एवं विशाल एक्स86 परिवेश से जोड़ता है। दोनों संस्थान मिलकर अपनी पारिस्थितिकी का विस्तार करेंगे और कंप्यूटिंग के नये युग की नींव रखेंगे।”

कभी सिलिकॉन वैली की अग्रणी कंपनी रही इंटेल मोबाइल कंप्यूटिंग और एआई के दौर में पिछड़ गई। वहीं एनवीडिया हाल के वर्षों में एआई उछाल के कारण दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है।

इस निवेश समझौते के ऐलान के बाद बाजार खुलने से पहले के कारोबार में इंटेल के शेयर 30 प्रतिशत उछल गए, जबकि एनवीडिया के शेयर में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Published: September 18, 2025, 18:42 IST
Exit mobile version