
ओबेरॉय रियल्टी ने घरों की मजबूत मांग के बीच मुंबई के गोरेगांव में अपनी एकीकृत टाउनशिप परियोजना में 970 करोड़ रुपये के लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं।
कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसने 30 अप्रैल को गोरेगांव में अपनी टाउनशिप परियोजना ‘ओबेरॉय गार्डन सिटी’ में ‘एलिसियन टॉवर डी’ की पेशकश की है। कंपनी ने कहा कि उसने 2.1 लाख वर्ग फुट (रेरा कार्पेट क्षेत्र) और 3.25 लाख वर्ग फुट के बिक्री योग्य क्षेत्र के लिए लगभग 970 करोड़ रुपये का कुल बुकिंग मूल्य दर्ज किया है।’’
इन अपार्टमेंट का आकार 2,009 से 3,430 वर्ग फुट तक है। ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विकास ओबेरॉय ने कहा कि कंपनी को इस परियोजना के लिए ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सफलता न केवल ओबेरॉय रियल्टी ब्रांड की स्थायी ताकत को दर्शाती है, बल्कि लक्जरी जीवन को फिर से परिभाषित करने वाले एकीकृत शहरी विकास के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण को भी मान्यता प्रदान करती है।’’
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
