
अल्ट्राटेक सीमेंट का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,220.91 करोड़ रुपये रहा है।
आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने 2024-25 की पहली तिमाही में 1,493.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 21,275.45 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,818.56 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 18,405.19 करोड़ रुपये रहा। कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 21,455.68 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
कंपनी ने कहा कि जून तिमाही का उसका परिणाम दक्षिण स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड, वंडर वॉलकेयर और रास अल खैमाह, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित आरएकेडब्ल्यूसीटी के अधिग्रहण के कारण तुलनीय नहीं हैं।
इसके अलावा, केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अल्ट्राटेक और उनके संबंधित शेयरधारकों व लेनदारों के साथ विलय की योजना भी एक मार्च, 2025 से प्रभावी होगी।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
