ये हैं टॉप 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड, जिन्होंने दिया है 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
आजकल शेयर मार्केट में उथल-पुथल है, ऐसे में म्यूचुअल फंड की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ा है. म्यूचुअल फंड में निवेश के लिहाज से लार्ज कैप को सबसे बेहतर माना जाता है, क्योंकि इसमें जोखिम कम होता है और यह सबसे सुरक्षित होता है. यह मिड-कैप और स्मॉल-कैप की तुलना में औसत रिटर्न कम देता है, लेकिन यह स्टेबल और कंसिस्टेंट होता है.
पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में बहुत से लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि शेयर मार्केट में बढ़ते जोखिमों के कारण अपने निवेश के फैसले को एक्सपर्ट्स के हाथों सौंप सकें. यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो इक्विटी में सबसे सुरक्षित म्यूचुअल फंड कैटेगरी में से एक लार्ज कैप फंड है.
हालांकि, लार्ज कैप फंडों द्वारा दिया जाने वाला औसत रिटर्न धीमा होता है, लेकिन ये स्टेबल और कंसिस्टेंट होते हैं. यह मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंडों के विपरीत है, जो एक साल में अधिक रिटर्न दे सकते हैं लेकिन इनमें अचानक गिरावट की संभावना भी अधिक होती है, जिससे जोखिम बढ़ जाता है.
इसलिए यह रिकमेंड किया जाता है कि आप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करें, ताकि आपके पोर्टफोलियो में साल भर ज्यादा उतार-चढ़ाव न हो. तो चलिए, आपको ऐसे लार्ज कैप म्यूचुअल फंड के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
लार्ज कैप फंड
लार्ज कैप फंड वे म्यूचुअल फंड हैं, जो सेबी द्वारा म्यूचुअल फंड स्कीम के वर्गीकरण के अनुसार अपनी एसेट्स का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप शेयरों में निवेश करते हैं. कंपनियों को उनके मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर रैंक करने पर, लार्ज कैप स्टॉक्स का मतलब भारत की टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों से होता है.
इसका सीधा सा मतलब है कि यदि किसी लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1000 करोड़ रुपये है, तो 800 करोड़ रुपये लार्ज कैप शेयरों में और बाकी 20 फीसदी कैश, मिड-कैप, स्मॉल-कैप और बॉन्ड में निवेश होना चाहिए.
10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
लार्ज कैप फंड
10 साल रिटर्न (%)
AUM (रुपये करोड़)
Canara Robeco Bluechip Equity Fund
12.07
14,196.78
Edelweiss Large Cap Fund
11.40
1,078.11
ICICI Prudential Bluechip Fund
12.53
61,714.99
Nippon India Large Cap Fund
12.46
34,517.63
HDFC Large Cap Fund
11.10
34,847.82
Kotak Bluechip Fund
11.24
9,025.47
SBI Bluechip Fund
11.62
48,062.06
(Source: एएमएफआई, 28 जनवरी 2025 तक का रिटर्न )
डिसक्लेमर: Money9 आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.
Published: January 30, 2025, 12:05 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.