अक्सर देखा जाता है कि निवेशक जब म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो वे पिछले कुछ वर्षों में प्राप्त रिटर्न का आकलन करते हैं. साथ ही, उसी कटेगरी में अन्य स्कीम्स के रिटर्न से उसकी तुलना भी करते हैं. पिछले रिटर्न के अलावा, निवेशकों को अन्य महत्वपूर्ण चीजों का भी मूल्यांकन करना चाहिए, जैसे कि स्कीम किस कटेगरी में आती है, फंड हाउस की रेपुटेशन, स्कीम एक्टिव है या पैसिव, और निवेश के समय ओवरऑल मार्केट सिनेरियो क्या है.
म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में इसका प्रदर्शन कैसा हो सकता है. तो चलिए, आपको बताते हैं उन बेहतर प्रदर्शन करने वाली फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में 20.51 प्रतिशत रिटर्न दिया है. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने सबसे अधिक 29.73 प्रतिशत रिटर्न दिया है. पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में 23.44 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है. फंड के साइज के संदर्भ में, सबसे बड़ी फ्लेक्सी कैप स्कीम पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड है, जिसका एयूएम 90,681 करोड़ रुपये है. इसके बाद एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का स्थान आता है, जिसका एयूएम 67,038 करोड़ रुपये है.
यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले रिटर्न किसी स्कीम के भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देते हैं. दूसरे शब्दों में, यह आवश्यक नहीं है कि किसी स्कीम ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया हो तो वह भविष्य में भी वैसा ही प्रदर्शन करेगी.
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड | 5-साल रिटर्न (%) | AUM ( ₹crore) |
---|---|---|
Quant Flexi Cap Fund | 29.73 | 6,831.14 |
Franklin India Flexi Cap Fund | 20.51 | 17,343.70 |
HDFC Flexi Cap Fund | 22.45 | 67,038.96 |
JM Flexicap Fund | 22.08 | 5,363.85 |
Parag Parikh Flexi Cap Fund | 23.44 | 90,681.07 |
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड क्या हैंफ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड वे स्कीम्स होती हैं, जो इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में कम से कम 65 प्रतिशत संपत्ति का निवेश करती हैं. इसकी घोषणा सेबी ने 6 नवंबर 2020 को की थी, जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि इन स्कीम्स को लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने की पूरी स्वतंत्रता होगी. ये मल्टीकैप फंड्स से अलग होते हैं, जिनमें तीनों कटेगरी, स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स में से प्रत्येक में कम से कम 25 प्रतिशत निवेश करना अनिवार्य होता है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.