एथर एनर्जी एक जनवरी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में करेगी 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपने सभी श्रेणी के स्कूटर की कीमत में एक जनवरी से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की सोमवार घोषणा की।
Ather 450X: The 2.7kWh battery scooter that gives a full-charge range of up to 116 km is the best-selling scooter. After the FAME II subsidy revision, the scooter now costs Rs 1,32,426 in Delhi with a price reduction of Rs 14,500.
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपने सभी श्रेणी के स्कूटर की कीमत में एक जनवरी से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की सोमवार घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि वैश्विक स्तर पर कच्चे माल, विदेशी मुद्रा और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कीमतों में वृद्धि के कारण की जा रही है।
एथर एनर्जी के मौजूदा उत्पाद खंड में 450 श्रृंखला के स्कूटर और रिज़्ता शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमतें 1,14,546 रुपये से 1,82,946 रुपये तक हैं।
कंपनी ने कहा कि वह इस समय अपने ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ कार्यक्रम के तहत चुनिंदा शहरों में 20,000 रुपये तक के लाभ दे रही है।
Published: December 22, 2025, 14:38 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.