
शेयर बाजार में दो दिनों की तेज गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 8.67 लाख करोड़ रुपये घट गई। शेयर बाजारों में दो दिन में सेंसेक्स 1.52 प्रतिशत टूट गया है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी और वित्तीय, आईटी शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार नुकसान में रहे।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,263.55 अंक टूट चुका है।
शेयरों में तेज गिरावट के बाद, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 8,67,406.75 करोड़ रुपये घटकर 4,51,67,858.16 करोड़ रुपये (5,220 अरब डॉलर) पर आ गया।
बीएसई में 2,892 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,117 शेयरों में तेजी रही और 145 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
