
मैक्सिको ने एशियाई देशों से होने वाले इंपोर्ट पर नए टैरिफ लगाने का बड़ा फैसला लिया है. खासतौर पर भारत- चीन से आने वाली सस्ती उत्पादों की बढ़ती आमद को रोकने और अपनी घरेलू इंडस्ट्री को सुरक्षा देने के लिए यह कदम उठाया गया है. मैक्सिको की सीनेट ने 1400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 5 से 50 फीसदी तक के टैरिफ को मंजूरी दे दी है. यह फैसला अमेरिका की चीन के खिलाफ सख्त नीति से काफी हद तक मेल खाता है. राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम इस कदम के जरिए स्थानीय प्रोडक्शन को बढ़ावा देना और अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव को कम करना चाहती हैं. नए टैरिफ अगले साल से लागू होंगे और इसके जरिए सरकार को बड़ी अतिरिक्त कमाई की उम्मीद है.
मैक्सिको में एशियाई इंपोर्ट पर नए टैरिफ लागू
मैक्सिको की सीनेट ने एशियाई देशों से आने वाले 1400 से ज्यादा उत्पादों पर 5 से 50 फीसदी तक के नए टैरिफ को मंजूरी दे दी है. यह टैरिफ उन देशों पर लागू होगा जिनका मैक्सिको के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं है. सरकार के अनुसार यह कदम घरेलू उद्योग की सुरक्षा और इंटरनेशनल कंपटीशन के दबाव को कम करने के लिए उठाया गया है.
चीन बनेगा सबसे ज्यादा प्रभावित देश
नए कानून का सबसे बड़ा असर चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर होगा. चीन की फैक्ट्रियों से आने वाले कपड़ों से लेकर ऑटो पार्ट्स तक कई उत्पादों पर अब भारी टैरिफ देना होगा. खासकर चीनी कारों पर 50 फीसदी का सबसे ऊंचा टैरिफ लगाया गया है. चीन वर्तमान में मैक्सिको के ऑटो मार्केट का लगभग 20 फीसदी हिस्सा रखता है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
