
भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी ट्रेड डील पर अब फिर से उम्मीद जग उठी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुई फोन कॉल के बाद माहौल पॉजिटिव माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में रूस तेल से जुडा 25 फीसदी पेनाल्टी टैरिफ हटाया जा सकता है. साथ ही भारत अपने कुछ रिवर्स टैरिफ को भी कम कर सकता है. इस बातचीत ने दोनों देशों के बीच सामरिक रिश्तो को और मजबूत करने का संकेत दिया है.
हट सकता है 25 फीसदी पेनाल्टी टैरिफ
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण का सबसे बडा कदम रूस तेल मुद्दे पर लगे 25 फीसदी पेनाल्टी टैरिफ को हटाना हो सकता है. यह टैरिफ दोनों देशों के व्यापारिक संबंधो में तनाव की वजह बना हुआ है. टैरिफ हटने से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक माहौल बेहतर हो सकता है.
भारत घटा सकता है टैरिफ
अगर अमेरिका पेनाल्टी टैरिफ हटाता है तो भारत भी जवाब में अपने कुछ टैरिफ को घटाकर 15 से 16 फीसदी तक ला सकता है. यह टैरिफ अमेरिका द्वारा लिए गए फैसले के बदले में लगाए गए थे. यदि ये कम होते है तो आयात और निर्यात दोनों तरफ असर दिखाई देगा. भारतीय निर्यातको को राहत मिलेगी और इम्पोर्टेड गुड्स की कास्ट भी घट सकती है. यह कदम डील को आगे बढाने में सहायक माना जा रहा है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.
