NTPC Green Energy: IPO के बाद लोअर लेवल पर ट्रेड कर रहा शेयर, अब हाथ लगा 300 MW का सोलर प्रोजेक्ट
एनडीईएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1200 मेगावाट के बड़े टेंडर का हिस्सा है जिसमें 150 मेगावाट और 300 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज सिस्टम शामिल है.
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC NGL) की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार, 24 जनवरी को बताया कि NHPC की ओर से आयोजित 300 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट ई-रिवर्स नीलामी में जीत हासिल कर ली है. इस नीलामी का आयोजन 23 जनवरी को हुआ था.
एनडीईएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1200 मेगावाट के बड़े टेंडर का हिस्सा है जिसमें 150 मेगावाट और 300 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज सिस्टम शामिल है. एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3.09 रुपये प्रति किलोवाट की दर पर यह कैपेसिटी हासिल की है. हालांकि कंपनी फिलहाल, एनएचपीसी लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड का इंतजार कर रही है.
NTPC ग्रीन ने क्या कहा?
एनटीपीसी ग्रीन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, नीलामी पूरे भारत में कहीं भी 1200 मेगावाट(1.2 गीगावॉट) की इंटर ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और 600 मेगावाट/1200 मेगावाट प्रति घंटा एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) की स्थापना के लिए और सोलर एनर्जी डेवलपर्स के चयन के लिए हुई थी. कंपनी एनटीपीसी ग्रीन की 25 जनवरी 2025 को बोर्ड मीटिंग है जिसमें तिमाही नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
IPO के बाद से कैसा रहा कंपनी का हाल?
प्राइमरी मार्केट में कंपनी की एंट्री पिछले साल के नवंबर महीने में हुई थी. 19 नवंबर, 2025 को कंपनी ने अपना इश्यू खोला और 22 नवंबर को बंद कर दिया था. प्राइस बैंड यानी 108 रुपये की तुलना में कंपनी की लिस्टिंग 3.33 फीसदी प्रीमियम के साथ 111.60 रुपये पर हुई थी. वर्तमान समय में कंपनी के शेयरों का भाव लिस्टिंग प्राइस के आसपास पहुंच गया है.
24 जनवरी को कंपनी के शेयर BSE पर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 112.15 रुपये पर बंद हुए. हालांकि इस बीच कंपनी के शेयर 155.30 रुपये के 52 वीक हाई स्तर पर भी पहुंच चुके हैं. हाई 52 के स्तर से कंपनी के शेयर फिलहाल 30 फीसदी के आसपास टूट चुके हैं. इस डील के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों पर नजर रखी जानी चाहिए.
Published: January 25, 2025, 21:54 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.