अमेरिका में TikTok सर्विस बंद, ट्रंप कार्यकारी आदेश जारी कर देंगे पाबंदी से राहत
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं चाहूंगा कि संयुक्त उद्यम में अमेरिका की 50 फीसदी हिस्सेदारी हो, ताकि हम एक सौदा कर सकें. उन्होंने कहा कि उनके आदेश से वीडियो-शेयरिंग ऐप पर प्रतिबंध में देरी होगी. उन्होंने कहा कि उनका आदेश कानून के प्रतिबंधों के प्रभावी होने से पहले की अवधि को बढ़ाएगा.
अमेरिका में TikTok पर लगा पाबंदी अब हट जाएगा. रिपब्लिकन पार्टी के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद वह एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे, जिसके तहत TikTok को चालू किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहेंगे कि चीनी एप्लिकेशन में अमेरिका की 50 फीसदी मालिकाना हक हो.
चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाली TikTok ने रविवार को अपने 170 मिलियन अमेरिकी यूजर्स के लिए काम करना बंद कर दिया. क्योंकि अमेरिका में एक कानून लागू हुआ, जिसके तहत ऐप के निरंतर संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. कहा जा रहा है कि अमेरिकी प्रशासन को चिंता थी कि अमेरिकियों के डेटा का चीनी अधिकारियों द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, सोमवार को फोकस में रहेंगे कल्याण ज्वैलर्स के शेयर
50 फीसदी हिस्सेदारी
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं चाहूंगा कि संयुक्त उद्यम में अमेरिका की 50 फीसदी हिस्सेदारी हो, ताकि हम एक सौदा कर सकें. उन्होंने कहा कि उनके आदेश से वीडियो-शेयरिंग ऐप पर प्रतिबंध में देरी होगी. उन्होंने कहा कि उनका आदेश कानून के प्रतिबंधों के प्रभावी होने से पहले की अवधि को बढ़ाएगा और इस बात की पुष्टि करेगा कि मेरे आदेश से पहले TikTok को बंद होने से बचाने में मदद करने वाली किसी भी कंपनी के लिए कोई दायित्व नहीं होगा.
90 दिनों की मिलेगी राहत
दरअसल, अमेरिका में बीते साल अप्रैल महीने में एक विधेयक को कानून में बदल दिया गया, जिसके अनुसार TikTok का मालिकाना हक रखने वाली चीन की कंपनी बाइटडांस को 19 जनवरी तक इससे अलग होना होगा. इसके चलते अमेरिका में रविवार से TikTok ने काम करना बंद कर दिया है. इसकी सर्विसेज खत्म हो गई हैं. खास बात यह है कि 19 जनवरी से लागू होने वाले कानून चलते एक दिन पहले ही Apple और Google के ऐप स्टोर से TikTok गायब हो गया. इससे TikTok यूजर्स को काफी परेशानी हैं. ऐसे अमेरिका में TikTok के 17 करोड़ यूजर थे. हालांकि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद TikTok को प्रतिबंध से 90-दिन की राहत देंगे.
ये भी पढ़ें- बंद होने से एक दिन पहले धूम मचा रहे इन IPO के GMP, निवेश का कल आखिरी मौका
Published: January 19, 2025, 23:11 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.