
जनवरी, 2022 से टाटा द्वारा संचालित इस एयरलाइन ने एक महत्वाकांक्षी पांच वर्षीय परिवर्तन योजना शुरू की है। नवंबर, 2024 में टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम विस्तारा का एयर इंडिया में विलय कर दिया गया, जिसके बाद सिंगापुर की इस एयरलाइन ने एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली।

सूत्रों के अनुसार, ये पांच कंपनियां- अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, खनन दिग्गज अनिल अग्रवाल की वेदांता, डालमिया भारत सीमेंट, जिंदल पावर और पीएनसी इन्फ्राटेक हैं।

राजस्व विभाग के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने इस बारे में अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। विभाग ने कहा कि इन रसायनों के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क पांच वर्ष के लिए लगाया गया है

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पश्चिम एशिया के शहरों के लिए उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया दिल्ली-दुबई उड़ान संचालित कर रही है और एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली-मस्कट सेवा संचालित कर रही है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.75 पर खुला। इसके बाद 87.67-86.85 के दायरे में कारोबार करते हुए अंत में पांच महीने के निचले स्तर 86.78 पर बंद हुआ। इस तरह रुपये में शुक्रवार के बंद भाव 86.55 के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट आई। रुपया 13 जनवरी को डॉलर के मुकाबले 86.70 पर बंद हुआ था।

उन्होंने ‘वाणिज्य भवन’ के उद्घाटन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श और बैठकें करने के बाद अपने सभी एफटीए करते हैं। हम उनकी (उद्योगों की) चिंताओं और जरूरतों का ख्याल रखते हैं।’’

रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश इस साल जनवरी-जून की अवधि में घटकर 3.06 अरब अमेरिका डॉलर रहने का अनुमान है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.89 अरब डॉलर रहा था।

एयर इंडिया ने रविवार को बयान में कहा, “खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच, एयर इंडिया समूह पुष्टि करता है कि हमारी उड़ानें वर्तमान में ईरान, इराक और इज़राइल के हवाई क्षेत्रों से होकर नहीं गुज़र रही हैं।”

अनुसूचित और गैर-अनुसूचित एयरलाइन कंपनियों को अद्यतन परिचालन परिपत्र जारी करते हुए नियामक ने कहा कि पायलटों को दृश्य संकेतों की उपकरणों से जांच करनी चाहिए, ताकि सटीक दृष्टिकोण और लैंडिंग आकलन सुनिश्चित हो सके, तथा बारिश में या गीली हवाई पट्टी पर रात्रि परिचालन के दौरान होने वाले दृश्य भ्रम से निपटा जा सके।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अप्रैल, 2025 में लगभग 8.49 लाख नए सदस्यों को नामांकित किया, जो मार्च, 2025 की तुलना में 12.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।